India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर अनुसूचित जाति के शख्स के साथ मार पीट का मामला सामने आया है। यहां एक आदिवासी समुदाय के शख्स को बंधक बनाकर उसके साथ बैल्ट और डंडों से मारपीट की गई। जानकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स एक चाय की दुकान चलाता है। पीड़ित शख्स ने बताया कि हमला करने वाले लोग उसे मारने के दौरान पैसे देने की बात कर रहे थे। बता दें कि प्रदेश में इस हफ्ते आया ये इस तरह का दूसरा मामला है।
वहीं सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो जमकर वायर हो रहा है। वीडियों में दिख रहा है कि पीड़ित को छत से नीचे ले जाया रहा है, जिसमें उसके शरिर में बैल्ट और ड़डे से जमकर पीटाई के निशान दिख रहे हैं। शख्स ने बताया कि आरोपियों ने उसे बंधक बनाया और डंडे, बैल्ट और चप्पल से उसकी पीटाई की। उनसे कहा कि उसे नहीं पता की उसे क्यों मारा जा रहा है, लेकिन आरोपी शख्स से बार- बार पैसे की मांग कर रहे थे।
डर के चलते पीड़ित ने नहीं दर्ज की शिकायत
गौरतलब है कि ये घटना पिछले साल नवंबर की बताई जा रही है। हालांकि पीड़ित ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। पीड़ित को इस बात का डर था कि आरोपी उसके परिवार को नुकासन पहुंचा सकते हैं। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों के पास बंदूके थी और उसके सुना था उनमें से एक शख्स ने किसी की हत्या की है। पीड़ित ने कहा कि इस वजह से उसने ये बात किसी को नहीं बताई। हालांकि वीडियो वायरल होने के बात उसने अपने बड़े भाई को बताया कि ये घटना कुछ महीने पहले की है। वहीं पुलिस ने अब इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।
इस हफ्ते ये दूसरी घटना
बता दें इस हफ्ते ये दूसरी घटना है, जहां किसी दलित समाज से जुड़े शख्स के साथ ऐसी मारपीट की गई है। हालही में बजरंग दल के कथित सदस्य चंचल राजपूत के नेतृत्व वाले एक समूह द्वारा जातिवादी गालियां दी थी और उसके साथ जमकर मारपीट की थी।
ये भी पढ़े-
- Carry Minati Net Worth: साल में इतनी कमाई करते है कैरी मिनाटी, एक दिन की इनकम भी कर देगी हैरान
- Asteroid: बड़े आकार का क्षुद्रग्रह आज पृथ्वी के पास से गुजरेगा, जानें कितना है खतरनाक