India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कई जिलों का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव उज्जैन और रतलाम की आम जनता करोड़ों की सौगात से नवाजने वाले हैं. साथ ही सीएम मोहन यादव इंदौर के एक IT पार्क का भूमि पूजन करने वाले हैं।

इस दौरान सीएम मोहन यादव कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने वाले हैं। सीएम के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। इसके बाद वो यंग एंटरप्रेन्योर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उसके तुरंत बाद रतलाम के लिए रवाना हो जाएंगे।

MP Fire News: देवास में दर्दनाक हादसा, 4 लोगों की मौत, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

इन योजना की देंगे सौगात

सीएम मोहन यादव इन कार्यक्रमों के दौरान राज्य की आम जनता को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं। डोंगला में मुख्यमंत्री कर्कराजेश्वर मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद् की वराहमीहिर खगोलिय वेधशाला के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप इंदौर रोड पर 46 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का भूमि पूजन करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों के बाद वो इंदौर के लिए रवाना होंगे।

बड़ी से बड़ी दिक्कत होने से पहले लिवर दिखाता है शरीर पर ऐसे 5 रेड साईंस, नजरअंदाज करना रोक सकता है सांसे भी

कांग्रेस पर भड़के CM मोहन यादव

आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर भड़के दिखे। यह सरकार अंगद के पांव की तरह जमी हुई है। अंबेडकर जी को सम्मान हमारी सरकार ने दिया है, वो किसी ने नहीं दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि राहुल बाबा, तुम भी आ जाओ, तुम्हारी बहन भी आ जाओ, तुम्हारी मम्मी भी आ जाओ, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार पर कोई आंच नहीं आने वाली है, क्योंकि इस देश में जनता से बड़ा न्यायधीश कोई नहीं हो सकता है। कांग्रेस हमेशा ऐसे हथकंडे अपनाती है जिसके कारण से कांग्रेस की विश्वसनीयता और कम होती जा रही है।

साल 2025 में ये 5 राशियां चखेंगी शादी का लड्डू, मिलेगा सपनों जैसा राजकुमार