इंडिया न्यूज, New Delhi News। NIA Raid In PFI Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मामले में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में रविवार को छापेमारी की। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने पीएफआई मामले के मुख्य आरोपी शादुल्ला नाम के व्यक्ति के आवास पर पहुंचकर भी तलाशी ली।
शादुल्ला के आवास और ठिकानों पर जांच कर रही है टीम
आंध्र प्रदेश में कडपा, नेल्लोर, गुंटूर और कुरनूल और तेलंगाना के निजामाबाद में छापे की कार्रवाई की गई। जानकारी अनुसार एजेंसी शादुल्ला नाम के शख्स के आवास की तलाशी ले रही है, जो इस मामले का मुख्य आरोपी है।
गौरतलब है कि एनआईए ने बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ माड्यूल मामले की जांच को लेकर कुछ दिन पहले राज्य में कई जगह छापे मारे थे। पीएफआई की आड़ में देशविरोधी गतिविधियों के संचालन व भारत को 2047 तक इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश को लेकर यह कार्रवाई की गई थी।
इस्लामिक संगठन है पीएफआई
पीएफआई एक इस्लामिक संगठन है और यह अपने को अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है। नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (एनडीएफ) के उत्तराधिकारी के रूप मे वर्ष 2006 में इसकी स्थापना हुई थी। संगठन की जड़ें केरल के कालीकट में हैं।
ये भी पढ़ें : ड्रैगन की चाल से भारत सतर्क, पूर्वी लद्दाख में एलएसी से अभी पूरी तरह नहीं हटेंगे सैनिक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !