India News (इंडिया न्यूज़), Nupur Sharma: पिछले साल के पैंगबर विवाद के बाद दुनिया भर की सुर्खियों में बनी बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का एक बार फिर खबरों में आ गईं हैं। एक टीवी डिबेट में पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी की वजह से विवादों में आई नूपुर शर्मा को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था। अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया है ओवैसी ने कहा कि नूपुर शर्मा की एक बार फिर से बीजेपी में वापिस आने वाली हैं।

एक महीने के अंदर राजनैतिक पुनर्वास करेंगी नूपुर शर्मा

असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि एक महीने के अंदर बीजेपी नूपुर शर्मा का राजनैतिक पुनर्वास करने वाली है वो एक बार फिर से सबके सामने आएगी। महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि छह मुस्लिम देशों ने मोदी जी को सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड मिला है, मैं पूछता हूं कि नूपुर शर्मा किस पार्टी की थी, जिसने हमारे रसूल की शाने में गुस्ताखी करने की कोशिश की है, ये आपकी मुसलमानों से मोहब्बत है?

नूपूर शर्मा का होगा रिहैबिलेटशन- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि याद रखना मेरी ये बात एक महीने के अंदर उस महिला का पॉलिटिकल रिहैबिलिटेशन मोदी जी करने वाले हैं। वो दोबारा सबके सामने आएगी। जो पैंगबर की शान में गुस्ताखी करती है और ये बोलते हैं कि छह मुस्लिम देशों ने मोदी जी को अवार्ड दिया।

ये भी पढ़ें- Devraj Patel: “दिल से बुरा लगता है” डायलॉग से रातों रात फेमस हुए युट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में हुआ मौत