India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद माराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारी दूसरी मीटिंग हुई है आपने देखा होगा कि तानाशाही के खिलाफ जनता इकट्ठा हो रही है। मल्लिकार्जुन खरगे ने अलायंस का नाम (INDIA) बता दिया। कुछ लोगों का कहना है कि हम परिवार के लिए लड़ रहे हैं हां हम परिवार के लिए लड़ रहे हैं क्योंकि देश ही हमारा परिवार है। इस परिवार को हमको बचाना है।

ये तानाशाही के खिलाफ लड़ाई है

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अलग-अलग विचारधारा से होने के बावजूद भी हम साथ आए क्योंकि ये लड़ाई हमारी पार्टी की नहीं है। किसी व्यक्ति या किसी पार्टी के खिलाफ हमारी लड़ाई नहीं है बल्कि तनाशाही और नीति के खिलाफ हमारी लड़ाई है। एक जमाने में आजदी के लिए लड़ाई हुई थी अब आजादी खतरे में आई है। आजादी के लिए हम सब साथ आए हैं हमें भरोसा है कि हम कामयाब होंगे।

मुंबई में होगी अगली मीटिंग

पूर्व सीएम ने कहा कि देश की जनता के मन में एक डर है कि आगे क्या होगा। देश की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि डरो मत हम हैं। जैसे एक पिक्चर आई थी मैं हूं ना उसी तरह हम हैं ना इसलिए डरो मत। एक व्यक्ति या पार्टी देश नहीं हो सकता है हम अपने देश को सुरक्षित रखेंगे अगली मीटिंग हम मुंबई में करेंगे।

India होगा महागठबंधन का नाम

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक समाप्त होनें के बाद, इस बैठक में विपक्ष के महागठबंधन के नाम पर चर्चा की गई थी। खबर है कि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया होगा।

  • I – Indian
  • N- National
  • D- Democractic
  • I – Inclusive
  • A – Alliance

ये भी पढ़ें- BJP on Opposition Meeting: गठबंधन के नाम पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा- अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा