India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटे विपक्षी दलों की 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में अहम बैठक होनें जा रही है। इस बैठक में कई प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत कि जाएगी। इसी बीच एक खबर ये भी सामने आ रही है कि इस गठबंधन को नया नाम दिया जा सकता है। यानी यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (यूपीए) की जगह तमाम दलों के इस गठबंधन को किसी दूसरे नाम से पहचाना जाएगा।
नए गठबंधन 20 से ज्यादा दल शामिल
इस नए गठबंधन में 20 से ज्यादा दल शामिल होंगे। अब तक कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को यूपीए के नाम से जाना जाता है। देश में कई सालों तक यूपीए की सरकार रही। जिसमें कांग्रेस के नेतृत्व में देशभर के कई क्षेत्रीय दल होते थे। हालांकि, अब विपक्षी दलों की बैठक के बाद यूपीए की जगह क्या नाम सामने आता है, ये देखने का इंतजार सबको रहेगा।
कांग्रेस नेता ने दिया क्या जवाब?
विपक्षी दलों की बैठक से पहले कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि विपक्ष की तरफ से एक संयुक्त बयान जारी किया जा सकता है। इसी बीच कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से जब पूछा गया कि क्या विपक्षी गठबंधन को कोई नया नाम मिलेगा? इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर अकेले फैसला नहीं ले रही है और बैठक के दौरान सामूहिक निर्णय लिया जाएगा। अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि किन मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन बैठक के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- India News Breaking Maharashtra: NCP प्रमुख शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे अजित पवार