इंडिया न्यूज, New Delhi News। Ruckus In Delhi : वीरवार शाम को दिल्ली के गांधीनगर इलाके में कुछ दिन पहले की गई महिला की हत्या के विरोध में कुछ लोगों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला जा रहा था। कैंडल मार्च के दौरान अचानक से भीड़ हिंसक हो गई और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और पथराव भी किया। वहीं स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस की ओर से भी हल्के बल का प्रयोग किया गया। बताया जा रहा है कि अब हालात सामान्य हो गए हैं।
बैरिकेडिंग तोड़ पुलिस स्टेशन पर किया पथराव
बता दें कि कुछ दिन पहले गांधीनगर के रघुवर पुरा इलाके में एक महिला की हत्या हो गई थी। इस हत्या को लेकर लोगों में रोष पनप रहा है। वीरवार को लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।
वहीं इस दौरान पुलिस स्टेशन तक मार्च निकालने के लिए भारी संख्या में लोग इकठ्ठे हुए थे। पुलिस ने पुलिस स्टेशन के बाहर बैरिकेडिंग लगाई हुई थी। लोगों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस थाने में पत्थर भी फेंके।
महिलाएं भी शामिल थी हंगामे में, वीडियो आया सामने
बता दें कि इस घटना के दौरान महिलाएं भी शामिल थीं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग पुलिस की बैरिकेडिंग को जबरदस्ती हटा रहे हैं। इस दौरान महिलाएं हाथ में तख्ती लेकर दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नारेबाजी कर रही हैं। लोग बैरिकेडिंग हटाने के बाद पुलिस थाने के बाहर हंगामा कर रहे थे।
शाहदरा के डीसीपी ने बताया-अब हालात सामान्य
घटना के बारे में बताते हुए शाहदरा के डीसीपी ने कहा कि अभी हालात सामान्य हैं। भीड़ पूरी तरह तितर-बितर हो गई है। आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जो कैंडल मार्च के लिए आए थे और बाद में भीड़ में बदल गए।
ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के आरोप में बुलेट ट्रेन परियोजना के चेयरमैन बर्खास्त, बैचमेट ने की शिकायत
ये भी पढ़ें : फिल्म काली की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
ये भी पढ़ें : सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ को लेकर बीएसएफ और सेना को किया अलर्ट
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 6 दिन में 2.6 एमएम बारिश, मुंबई-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी…
ये भी पढ़े : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए बिहार में दुआओं का दौर
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने वाराणसी को दी 17 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, बोले-परिणाम के साथ प्रमाण भी जरूरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube