(दिल्ली) :शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ निकाह की तस्वीरें लीक होने से क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी ने निराशा जताई है । इसकी वजह ये बताई जा रहा है कि इन तस्वीरों में अंशा ने हिजाब, पर्दा या बुर्का वगैरह नहीं पहना हुआ है और उनका पूरा चेहरा भी दिख रहा है। बता दें,शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हैं, वहीं शाहिद अफरीदी मुल्क की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान।

बीबी की तस्वीरें वायरल होने पर शाहीन अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, “ये काफी निराशाजनक है कि बार-बार निवेदन करने के बावजूद हमारी प्राइवेसी को ठेस पहुंचाया गया और लोगों ने बिना कोई अपराधबोध के इन तस्वीरों को कई बार शेयर किया। मैं विनम्रतापूर्वक सभी से ये निवेदन करना चाहूँगा कि हमारा सहयोग करें और और हमारे इस यादगार दिन को बिगाड़ने की कोशिश न करें।”

शाहीन अफरीदी ने ट्वीट कर जताई निराशा

मालूम हो, शाहीन अफरीदी ने खुद भी निकाह की तीन तस्वीरें ट्वीट की हैं। इसमें से एक तस्वीर में वो अपनी नई बीवी के साथ दिख रहे हैं, लेकिन इसमें उसका चेहरा पूरी तरह ढंका हुआ है। वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपने ससुर शाहिद अफरीदी के साथ दिखाई दे रहे हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों परिवारों के करीबी लोग हैं। लेकिन, जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें शाहीन शाह और अंशा अफरीदी साथ में बैठे दिख रहे हैं, वहीं अंशा का चेहरा भी नहीं ढंका हुआ है। कई कट्टर इस्लामी सेलेब्रिटी अपनी बीवियों का चेहरा नहीं दिखाते।