इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानि 30 दिसम्बर को पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपने इस दौरे में पश्चिम बंगाल को ढेर सारी सौगात देंगे। पीएम मोदी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ज्ञात हो, यह देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। साथ ही पीएम कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अतिरिक्त 7,800 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम

जानकारी दें, पीएम मोदी कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह पश्चिम बंगाल में 2,550 करोड़ रुपए से अधिक की कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और देश को समर्पित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने सहित कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल एवं स्वच्छता संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे।

हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी का सफर होगा आसान

आपको बता दें, पीएम मोदी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन के चलने से हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग का सफर करीब तीन घंटे कम हो जाएगा। वैसे तो हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी 564 किमी है। अभी तक 14 ट्रेनें चलती हैं। औसतन करीब 10.45 घंटे लगातीं हैं। पर अब 7.45 घंटे ही लगेंगे।

बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस

नीले और सफेद रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सिर्फ तीन स्टेशन- बारसोई, मालदा और बोलपुर में रुकेगी। इस ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे। यह ट्रेन सुबह छह बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर डेढ़ बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। पूर्वी रेलवे की समयसारिणी के अनुसार ट्रेन एक सप्ताह में छह दिन चलेगी।