इंडिया न्यूज, New Delhi News। PM School for Rising India Scheme : केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-एसएचआरआई) योजना को मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत 14,500 स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।
पीएम-श्री स्कूल मॉडल स्कूल बनेंगे
हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना की घोषणा की थी। इसके तहत 14,500 स्कूलों को अपग्रेड और विकसित करने का ऐलान किया गया है।
शिक्षक दिवस पर पीएम ने कहा था कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना को समाहित करते हुए पीएम-श्री स्कूल मॉडल स्कूल बनेंगे। इसमें केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों को शामिल किया जाएगा।
रेलवे की भूमि नीति में संशोधन को भी स्वीकृति
इसके अलावा रेलवे की भूमि नीति में संशोधन को मंजूरी दी गई है। रेलवे की जमीन को लीज पर देने की अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर 35 वर्ष की गई है।
अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पीएम गति शक्ति फे्रमवर्क को लागू करने के लिए रेलवे की नई लैंड पॉलिसी को संयोजित करने के मकसद से रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। रेलवे की जमीनों पर अगले पांच वर्ष में 300 कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे।
ये भी पढ़े : तख्तापलट के बाद म्यांमार छोड़कर 30 हजार से ज्यादा लोगों ने मिजोरम में ली शरण
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube