इंडिया न्यूज़ : डॉक्टर की पिटाई के बाद चर्चा में आए विवादित करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू कर दिया है। बता दें, विवादों में आए करौली बाबा ने राहुल गांधी और अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने पर करौली बाबा ने बयान दिया है कि उन्हें खुद के कर्मों की सजा मिली है। आगे करौली बाबा ने कहा जो जैसा कर्म करेगा वो वैसा ही फल पाएगा।

जो गलत करेगा उसको उसका परिणाम तो भुगतना पड़ेगा

बता दें, राहुल गांधी को लेकर करौली बाबा ने आगे कहा कि जो आदमी डॉक्टरी पढ़ रहा है, वह डॉक्टर बनेगा। जो आदमी बिजनेस कर रहा है, वह बिजनेस करेगा। इसी तरीके से जो जैसा कर्म कर रहा है, वह वैसा ही फल भोगेगा। राहुल जी हो या कोई और हो…मैं खुद ही क्यों नहीं हूं, जो गलत करेगा उसको उसका परिणाम तो भुगतना ही पड़ेगा।

अमृतपाल सिंह को लेकर करौली बाबा का बयान

मालूम हो, इसके आगे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर करौली बाबा ने कहा कि वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। अमृतपाल पर नीम करौली बाबा ने कहा कि वह एक आतंकवादी है और आतंकवादी को भागना ही चाहिए। कब तक नेतागिरी करते रहेंगे। आतंकवादी हो या देश के दुश्मन इनको कभी बक्शा नहीं जाना चाहिए। आतंकवादी हो या दुर्दांत अपराधी, जिसको समाज से खतरा है उस पर शासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।