इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूँ’ वाले भाषण के बाद कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे गुस्से में एक कार्यकर्ता का हाथ झटकते दिख रहे हैं। यह कार्यकर्ता सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। वायरल वीडियो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है।

वीडियो में राहुल गाँधी मंच पर पार्टी समर्थकों के साथ दिखाई दे रहे हैं। सामने से एक व्यक्ति फोटो खींच रहा होता है तभी राहुल गाँधी के पास खड़ा समर्थक अपने मोबाइल से सेल्फी लेने की कोशिश करता है। राहुल गाँधी उसका हाथ झटक देते हैं। वीडियो में राहुल अपने समर्थक का हाथ पकड़ कर नीचे कर देते हैं और मोबाइल छीनने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। समर्थक मोबाइल छुड़ाकर वहाँ से जाने लगता है। फिर राहुल गाँधी भी वहाँ से लड़खड़ाते हुए निकलते दिखाई दे रहे हैं।

बीजेपी ने ‘मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान’ बताया

वीडियो को भाजपा नेता अजय सहरावत ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये क्या हो रहा है।’ किया है। भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी लिखा है, “मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान। कॉन्ग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है। तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है। भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है।”

 

यूपी सरकार में मंत्री और भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कॉन्ग्रेस के समर्थक को उन्हीं के नेता पीट रहे हैं।

आपको बता दें कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा अब हरियाणा में पहुँच चुकी है। यात्रा 24 दिसंबर 2022 को दिल्ली पहुँचने वाली है। दिल्ली पहुँचने के बाद यात्रा को 9 दिनों के लिए रोक दिया जाएगा। इस बात की जानकारी कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी है। कॉन्ग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया था कि 24 दिसंबर, 2022 से लेकर 2 जनवरी, 2023 तक भारत जोड़ो यात्रा रुकी रहेगी।