इंडिया न्यूज, मुम्बई (Maharashtra Assembly speaker): महाराष्ट्र विधानसभा को आज स्पीकर मिल गया है। स्पीकर के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को जीत मिली है। राहुल के समर्थन में 164 वोट मिले हैं जबकि उन्हें जीत के लिए 144 वोट की जरूरत थी। वहीं शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले और 3 विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही शुरू पर विपक्ष की मांग को देखते हुए डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने विधायकों की गिनती शुरू कराई। विधानसभा में अभी 287 विधायक हैं और जीत के लिए 144 का मैजिक फिगर चाहिए था। लेकिन वोटिंग में 275 विधायकों ने भाग लिया। महाराष्ट्र में सरकार बदलने के बाद आज से ही विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है। विधानसभा स्पीकर चुने जाने के बाद अब सोमवार को फ्लोर टेस्ट होना है।

कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक हैं राहुल नार्वेकर

राहुल महाराष्ट्र के कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने हैं। हालांकि पेशे से वे वकील हैं। विधानसभा स्पीकर के लिए राहुल नार्वेकर को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में उनका मुकाबला महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार राजन साल्वी से थे।

जानकारी के मुताबिक राहुल नार्वेकर शिवसेना यूथ विंग के प्रवक्ता भी रहे हैं। राहुल नार्वेकर का पविार राजनीति से जुड़ा हुआ है। राहुल के पिता सुरेश नार्वेकर पार्षद रहे हैं। राहुल नार्वेकर 2014 से पहले शिवसेना में थे लेकिन लोकसभा का टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद वे एनसीपी में शामिल हो गए। 2014 में मवाल लोकसभा सीट से खड़े हुए लेकिन हार मिली। इसके बाद राहुल नार्वेकर भाजपा में शामिल हो गए।

पूर्व की एमवीए सरकार में खाली थी स्पीकर की कुर्सी

गौरतलब है कि फरवरी 2021 से महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर की कुर्सी खाली थी। पूर्व की महाविकास अघाड़ी सरकार में कांग्रेस नेता नाना पटोले विधानसभा के स्पीकर थे। लेकिन उन्होंने फरवरी 2021 में इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़े : चीफ जस्टिस एनवी रमण बोले-लोकतंत्र में न्यायपालिका की भूमिका को नहीं समझ रहे लोग

ये भी पढ़े : कोर्ट ने टेलर कन्हैयालाल के हत्यारोपियों को 10 दिन के रिमांड के लिए NIA को सौंपा, पेशी के दौरान भड़के वकीलों ने कर दी पिटाई

ये भी पढ़े :  देश के हर हिस्से में जल्द सक्रिय होगा मानसून, पंजाब में 6 तक भारी बारिश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube