INDIA NEWS (DELHI): 28 दिसम्बर दिन बुधवार को दिल्ली में मनाये जा रहे कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हिस्सा लेने पहुंचे। भारत जोड़ो यात्रा में गर्मजोशी दिखाने के बाद राहुल गाँधी यहां हल्के-फुल्के मूड में दिखे।
जहां राहुल गाँधी ने पहले मीडिया से बात चीत करते हुए, ठंड में भी अपने टी-शर्ट पहनने का राज बताया था। वहीं आज कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान वे अपनी मां सोनिया गांधी के साथ बात चीत करते और हंसी-ठिठोली करते हुए दिखाए दिए।
आखिर क्यों सोनिया ने राहुल को लगाया डांट
एक मौके पर तो राहुल गाँधी ने अपनी माँ सोनिया से बातचीत करते-करते प्यार जताते हुए माँ सोनिया का मुंह पकड़ लिया। हालांकि, इसके बाद सोनिया ने राहुल को डांट लगाते हुए उनका हाथ झटक दिया।
कार्यक्रम में दिखे कांग्रेस के दिग्ज नेता
इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता अंबिका सोनी को भी राहुल और सोनिया गांधी से बातचीत करते देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।