India News(इंडिया न्यूज), Ram Mandir:  पूरे देश में हिंदू धर्म के लोगों में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह है। इस उत्सव को काफी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। इसी बीच मध्यप्रदेश के शहडोल से एक ख़बर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि एक स्कूल मुस्लिम शिक्षक ने कथित तौर पर स्कूल में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर एक छात्र की पिटाई कर दी।

शिक्षक गिरफ्तार

यह घटना मध्य प्रदेश के शहडोल के बुढ़ार थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल का बताया जा रहा है। शिक्षक की पहचान अब्दुल वाहिद के रूप में हुई है। जो स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाता है। घटना के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार, छात्रों के एक समूह ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। जिससे शिक्षक नाराज हो गए और उन्होंने एक छात्र की पिटाई कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोग और छात्र के परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी।आरोपी शिक्षक को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 82 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

उद्घाटन समारोह की तैयारी

बता दें कि Ram Mandir उद्घाटन समारोह की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है। सात दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम शुरु हो चुका है। आज (रविवार) भगवान राम की मूर्ति को 114 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा। इसके साथ ही आज रामलला के मंडप का पूजन भी किया जाएगा।

Also Read:-