Sachin Pilot: राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर से बगावत की है। सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन का ऐलान कर दिया है जिससे पार्टी का संकट गहरा गया है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले पर हाईकमान की नजर है राजस्थान के प्रभारी प्रभात रंधावा को इस मामले में बात करने की जिम्मेदारी दी गई है।
पायलट ने किया था अनशन का ऐलान
रविवार 9 अप्रैल को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाया। पायलट ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे।
यह भी पढ़ें- Bhopal News: मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान बसाए जाएंगे चीतें, मुकुंदरा राष्ट्रीय उद्यान होगा नया घर