इंडिया न्यूज़ (रांची, Section 144 in Jharkhand Chaibasa after hinud leader murder): झारखंड के चाईबासा में शनिवार को गिरिराज सेना के प्रमुख कमल गिरि देव की हत्या के बाद शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।
इससे पहले शनिवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में हिंदू संगठन गिरिराज सेना के प्रमुख कमल गिरि देव की हत्या कर दी गई थी। घटना चाईबासा के चक्रधरपुर स्थित शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन के पास शाम करीब छह बजे की है। हमलावरों ने बोतल बम से गिरी की हत्या कर दी। घटना के वक्त गिरिराज सेना प्रमुख अपने दोस्त शंकर के साथ भवन चौक पर खड़े थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों हमलावर उसके पास आए और बोतल बम से उस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद चाईबासा में अशांति और विरोध प्रदर्शन हुआ है।
आरोपी गिरी की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। गिरिराज सेना प्रमुख को तुरंत नजदीकी रेलवे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।