इंडिया न्यूज, Srinagar News। Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से एलओसी पर और अधिक निगरानी बढ़ाने की चेतावनी दी गई है। क्योंकि सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार देश में पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ का खतरा है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी खुफिया सुरक्षा एजेंसी ने बीएसएफ और सेना को अलर्ट रहने के लिए कहा है।

सेना ने किया नियंत्रण रेखा पर शून्य घुसपैठ का दावा

सेना का कहना है कि नियंत्रण रेखा पर शून्य घुसपैठ हुई है। लेकिन आकड़ों के हिसाब से इस क्षेत्र में सक्रिय पाकिस्तानी यानी विदेशी आतंकवादियों की संख्या स्थानीय लोगों की तुलना में कहीं अधिक है। यही नहीं इस मामले पर हाल ही में जम्मू और कश्मीर में एक बैठक में भी चर्चा की गई थी।

जम्मू-कश्मीर में 141 आतंकवादियों में से 81 विदेशी

वहीं यदि सरकारी आंकड़े की बात करें तो जम्मू-कश्मीर में सक्रिय माने जाने वाले 141 आतंकवादियों में से 81 विदेशी हैं और 59 स्थानीय हैं। आंकड़ों की माने तो साल के पहले 6 महीनों के दौरान विभिन्न समूहों से जुड़े 125 आतंकवादी मारे गए हैं।

इनमें से 34 विदेशी मूल के थे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हाल-फिलहाल में कुपवाड़ा-केरन सेक्टर से एक बड़े समूह के घुसपैठ के बाद मुख्यालय में यह मुद्दा उठाया गया था।

बता दें कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह एक स्थापित मार्ग है। इस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता का स्तर बढ़ा दिया गया है।

उनके अनुसार, सेना द्वारा शून्य घुसपैठ का दावा जम्मू-कश्मीर में सक्रिय और मारे गए विदेशी आतंकवादियों की उच्च संख्या के अनुरूप नहीं है।

इसके अलावा एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यदि घुसपैठ का स्तर शून्य होता तो आतंकवादियों की लान्चपैड्स पर संख्या बढ़ जाती। लेकिन वे लगातार 300 के करीब बने रहे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा जांच का स्तर

वहीं इस चेतावनी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला-उरी सेक्टर में सुरक्षा जांच के स्तर को बढ़ा दिया है। क्योंकि बताया जा रहा है कि आतंकवादी इस मार्ग का उपयोग कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने के लिए कर सकते हैं। एक अधिकारी ने कहा-घुसपैठ का ध्यान अब काफी हद तक पीर पंजाल के दक्षिण में स्थानांतरित हो गया है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 6 दिन में 2.6 एमएम बारिश, मुंबई-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी…

ये भी पढ़े : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए बिहार में दुआओं का दौर

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने वाराणसी को दी 17 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, बोले-परिणाम के साथ प्रमाण भी जरूरी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube