इंडिया न्यूज, New Delhi News। RJD Meeting: रविवार को आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में काफी हंगामा देखने को मिला। इस दौरान राजद नेता तेजप्रताप यादव बैठक से गुस्से में निकले। तेजप्रताप यादव ने श्याम रजक को आरएसएस का एजेंट बताया। मीटिंग से बाहर निकलने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि श्याम रजक ने मेरी बहन को गाली दी।
बता दें कि रविवार को नई दिल्ली में आरजेडी का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। बैठक में लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए थे, लेकिन थोड़ी देर बाद ही तेज प्रताप यादव मीटिंग छोड़कर बाहर निकल आए। वह गुस्से से लाल थे।
गाली का ऑडिओ होने का दावा
इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता श्याम रजक पर बड़ा आरोप लगाया। तेज प्रताप ने कहा कि श्याम रजक ने मुझे बहन की गाली दी है। इसका ऑडिओ मेरे पास है। मैं अपने सोशल मीडिया पेज से इस ऑडिओ को शेयर करूंगा।
बिहार की जनता को सुनाएंगे ऑडिओ
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब हमने श्याम रजक से कार्यक्रम के बारे में पूछा तो उन्होंने गंदी-गंदी गालियां दीं। मेरी बहन और पीए को गाली दी गई। इसका ऑडिओ हम बिहार की जनता को सुनाएंगे। तेज प्रताप ने श्याम रजक पर आरएसएस और बीजेपी का एजेंट होने का आरोप भी लगाया।
साथ ही कहा कि ऐसे बीजेपी-आरएसएस के लोगों को संगठन से बाहर कर देना चाहिए। इस दौरान जब तेजप्रताप यादव से मीटिंग छोड़कर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यहां कोई गाली सुनने नहीं आया है।
मुझे इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करनी है : श्याम रजक
मिली जानकारी अनुसार इस मामले में श्याम रजक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुझे इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करनी है। तेजप्रताप जो कहना चाहते हैं, वह कह रहे हैं। वह शक्तिशाली हैं और मैं एक दलित व्यक्ति हूं। इसके अलावा कुछ नहीं कह सकता।
बैठक में नहीं पहुंचे जगदानंद सिंह
राजद का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को नई दिल्ली में शुरू हुआ। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए हैं। वह अपने बेटे सुधाकर सिंह के नीतीश कुमार सरकार से कृषि मंत्री के रूप में इस्तीफा देने के बाद से ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं।
कल हो सकती है नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति
वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन यानी सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकते हैं। लिहाजा अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक जैसे वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के नाम चर्चा में हैं। ये बैठक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 10 अक्टूबर को किडनी प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर जाने से पहले हो रही है।
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में सामने आये 3,375 नए केस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !