इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : लोकसभा में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी के सवाल का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमके निशाना साधा। दरअसल कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी से सवाल किया था कि क्या सरकार ने इस गौर किया है कि भारतीय मुद्रा दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। पहली बार भारतीय रूपया प्रति अमेरिकी डॉलर 83 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही उन्होंने कमजोर होते रूपए को रोकने के लिए सरकार के द्वारा किए गए प्रयास का विवरण मांगा था।

इसके अलावा अनुमुला रेवंत रेड्डी ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली UPA सरकार पर गुजरात के उस समय के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया। “आज रुपया ICU में है। मुझे नहीं पता कि तमिल लोगों ने इस व्यक्ति को दिल्ली क्यों भेजा है?” प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर 2013 में मुख्यमंत्री रहते हुए UPA सरकार पर निशाना साधा था।

बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं संसद के कुछ लोग: वित्तमंत्री

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी के सवाल का जवाब देते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि “दुख की बात है कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं। भारत के विकास पर सभी को गर्व होना चाहिए, लेकिन कुछ लोग इसे मजाक के रूप में लेते हैं। भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है।”

भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत

लोकसभा में विपक्ष के आरोपों पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत रहा है। रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का यूज किया है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि डॉलर-रुपये में उतार-चढ़ाव बहुत अधिक न हो जाए।

भारतीय रूपया आज भी लुढ़का

आपको बता दें, निर्मला सीतारमण के दावों के विपरीत सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे घटकर 82.63 पर आ गया। इसकी वजह घरेलू इक्विटी में भारी बिकवाली का दबाव और विदेशी मार्केट में मजबूती को बताया गया है।