INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) Parliament Building Inauguration: 28 मई को होने वाले नए संसद के उद्घाटन समारोह को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में अब शशि थरूर की एंट्री हो चुकी है। बता दें , नई संसद का उद्घाटन पीएम से कराए जाने को लेकर आपत्ति जताई है।

संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए

बता दें, सपा नेता ने इस पुरे प्रकरण में बीजेपी सरकार पर हमला बोला है और कहा कि ‘संसद हम सबकी है। हमें संसद का शासन सत्ताधारी दल के हवाले क्यों करना चाहिए? संविधान में संसद का प्रावधान है, राष्ट्रपति संसद को शुरू करता है और संसद को भंग भी करता है। राष्ट्रपति द्वारा संसद भवन का उद्घाटन न करना पूरी तरह से नासमझी होगी।’

20 दल कर रहे पीएम द्वारा नए संसद का उद्घाटन किए जाने का बहिष्कार

बता दें, पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने वाले हैं। कांग्रेस सहित कुल 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के बिना भवन का उद्घाटन करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय “राष्ट्रपति का अपमान करना है और संविधान का उल्लंघन करता है”।

also read ; http://क्या पाकिस्तान के PM करेंगे भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन? कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने विपक्ष के इरादे पर सवाल खड़े किए