इंडिया न्यूज़ (श्रीनगर, Three terrorist Killed in Awantipora Encounter): जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में तीन आतंकी मारे गए है। एडीजीपी कश्मीर ने बयान जारी कर कहा की “अवंतीपोरा मुठभेड़ में 03 आतंकवादी ढेर हुए है। उनकी पहचान की जा रही है। हमारे स्रोत के अनुसार, 1 लश्कर-ए-तैयबा का 1 एफटी और 1 स्थानीय आतंकवादी मुख्तियार भट है, जो सीआरपीएफ के 01 एएसआई और 2 आरपीएफ कर्मियों की हत्या सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल है। यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।”
वही अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के सेमथान में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं। इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है.