इंडिया न्यूज़ (बेंगलुरु, Under-construction Metro pillar collapses in Bengaluru, Two died): बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड के नागवारा के पास एक निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिर गया। आउटर रिंग रोड के नागवारा के पास निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी देते हुई डॉ भीमाशंकर एस गुलेड, डीसीपी, बेंगलुरु पूर्व ने कहा कि “आउटर रिंग रोड के नागवारा के पास निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है। मेट्रो का पिलर गिरने समय वह दोनों बाइक पर सवार होकर वहां से गुजर रहे थे दोनों घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर एफएसएल व अन्य विशेषज्ञों को बुलाया गया है”

कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमले बोलते हुई इसे भ्रष्टाचार का नतीजा बताया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि “यह ‘40% कमीशन’ सरकार का नतीजा है। विकास कार्यों में गुणवत्ता नहीं है”।