Uniform Civil Code: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में गलवार (27 जून) को अपने संबोधन में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर बयान दिया था जिसे लेकर राजनीति ने तूल पकड़ लिया है। इसी पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
तारिक अनवर क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समान नागरिक संहिता के बयान पर अनवर ने कहा कि कोई भी कानून बनता है तो वह सबके लिए होता है और उसे उसका पालन करना ही पड़ता है तो फिर उस बिल पर चर्चा करने की क्या जरूरत है जो पहले ही पारित हो चुका है? पीएम मोदी ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि चुनाव सामने हैं और उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया है।
मणिपुर के हालात पर बात क्यों नहीं करते बात
पीएम मोदी की UCC टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा,”बरोजगारी, गरीबी, मंहगाई, मणिपुर के हालात पर बात क्यों नहीं करते हैं। मणिपुर 60 दिनों से जल रहा है, एक बार भी उन्होंने शांति की अपील नहीं की। इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं।”
पीएम मोदी ने क्या कहा?
भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश में समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया। यूनिफार्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। एक घर में दो कानून से घर नहीं चल पाएगा, भारत के संविधान में भी नागरिक के समान अधिकार की बात की गई है।
ये भी पढ़ें- PM Modi: विपक्षी दलों की बैठक पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- यह लोग भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी