India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: देश की राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। बता दें, इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की थी।। शाम को तेज हवा के साथ दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश देखी गई। बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना तो करना पड़ा लेकिन मौसम काफी सुहाना हो गया। भारी बारिश के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं कई इलाकों में पानी के जमा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिन भर की धूप के बाद अचानक मौसम में परिर्वतन नजर आया है। जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है।
अगले दो दिन भी बारिश होने के अनुमान
बता दें, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिन भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान दिया है। साथ ही कहा गया कि चार जून तक दिल्ली में लू की स्थिति लौटने की संभावना भी नहीं है। इसके अलावा 40 किमी की तेज रफ्तार हवाओं के साथ बौछारें पड़ेंगी।
हरियाणा-राजस्थान मेंभी बूंदाबांदी के आसार
बता दें, मौसम विभाग ने राजस्थान के सादुलपुर, पिलानी और भिवाड़ी में भी अगले 2 घंटे के दौरान 30-60 किमी/घंटा की गति से हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बूंदाबांदी के साथ धूल भरी आंधी की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 30 मई की रात में लगभग 8 बजे तक तेज़ हवाओं (50-70 किमी प्रति घंटे), प्रकाश और हल्की/मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।