इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या मामले में गिरफ्तार राहुल नवलानी को पहले से ही पता था कि वह सुसाइड करने वाली है। इसीलिए वह रविवार रात को ही इंदौर से भाग गया था। पुलिस की पूछताछ में राहुल ने खुद इसका खुलासा किया है। आपको बता दें, वैशाली ने पिछले रविवार को इंदौर के साईंबाग स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में वैशाली ने राहुल और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।
चार दिनों की पुलिस रिमांड पर है राहुल
ज्ञात हो, वैशाली सुसाइड के चार दिन तक फरार रहने के बाद बुधवार शाम को इंदौर पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को राहुल लो कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस पूछताछ में वैशाली सुसाइड केस में संबंधित सबूतों को जुटाने की कोशिश कर रही है।
वैशाली ने दिशा को भेजा था सुसाइड नोट
राहुल ने पुलिस को बताया है कि सुसाइड करने से छह घंटे पहले ही वैशाली ने उसकी पत्नी दिशा को सुसाइड नोट भेजा था। राहुल को जब इसका पता चला तो उसने वैशाली की मां को फोन करके इस बारे में बताया। उसने वैशाली को भी समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी। राहुल को जब सुसाइड का पता चला तो वह रात को ही घर छोड़कर भाग गया।
राहुल ने मिटा दिए सबूत
जानकारी हो, पुलिस की पूछताछ में लगातार राहुल खुद को निर्दोष बता रहा है। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट और दोनों मोबाइल से डाटा डिलीट कर दिया है। पुलिस डिलीट किए गए डाटा को रिकवर करने की कोशिश कर रही है।
आई पैड और मोबाइल में छिपे हैं वैशाली के अहम राज
ज्ञात हो, वैशाली के परिवार ने पुलिस को उसका आईपैड और मोबाइल दिया है। जिसमें राहुल के खिलाफ कई सबूत मौजूद हैं। परिवार का कहना है कि राहुल, वैशाली को ब्लैकमेल करता था और धमकियां देता था। बताया जा रहा आईपैड और फोन में सारे मैसेज और रेकॉर्डिंग हैं।
मंगेतर भी कर रहा जांच में सहयोग
आपको बता दें, वैशाली की तीसरी सगाई से पहले भी दो बार सगाई हो चुकी है, हालाँकि दोनों टूट गई थी। ज्ञात हो, कुछ महीने वैशाली की तीसरी बार सगाई हुई थी और दिसंबर में शादी होने वाली थी। मालूम हो वैशाली का मौजूदा मंगेतर अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहता है। वैशाली से संबंधित कुछ मैसेज मंगेतर के पास भी मौजूद हैं। उसने भी पुलिस को उन्हें भेजने का भरोसा दिलाया है और जांच में लगातार सहयोग भी कर रहा है।