India News (इंडिया न्यूज़) RBI : बीते कल आरबीआई 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की बात कही थी। जिसके बाद से पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार और RBI पर सवाल उठा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि “RBI से हम पूछना चाहेंगे कि आपने 2000 का नोट बंद क्यों किया? कारण क्या है? आप अपने ही फैसले को 7 साल बाद बदल दे रहे हैं…नोट छापने में 1600-1700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। ये देश के करदाताओं का पैसा है।

2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेगा : RBI

आरबीआई 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस ले लेगा लेकिन यह वैध मुद्रा बना रहेगा। RBI का कहना है कि 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक की जा सकती है। साथ ही आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने पर यह भी कहा है कहा है कि सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा या विनिमय सुविधा प्रदान करेंगे।