इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): आज गुरुवार को राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की मुलाक़ात हुई है। सूत्रों से म‍िली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान योगी और मोहन भागवत के बीच जनसंख्या नीति पर चर्चा हुई है। योगी और संघ प्रमुख के बीच मुलाकात के बाद से सियासी गलियारे में चर्चा है क‍ि यूपी में योगी आद‍ित्‍यनाथ जल्द ही यूपी में जनसंख्या नीति कानून ला सकते हैं।

आपको बता दें, सीएम योगी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से की शिष्टाचार मुलाकात की और गौहनिया के जयपुरिया स्कूल के वात्सल्य परिसर में करीब एक घंटे दोनों की मुलाकात चली। सीएम योगी ने संघ प्रमुख से जनसंख्या असंतुलन, धर्मांतरण समेत कई मुद्दे पर चर्चा की। सीएम योगी ने चर्चे के बीच संघ प्रमुख को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में आने के लिए औपचारिक तौर पर आमंत्रित भी किया है।

योगी ने भागवत को राम मंदिर निर्माण कार्य की जानकारी दी

आपको बता दें, योगी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की संघ प्रमुख मोहन भागवत को जानकारी दी। मुलाकात खत्म होने के बाद अधिकारियों को डेंगू से निपटने के लिए भी निर्देश दिए।संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के बाद हैलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हुए।