India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Viral Video: महाकुंभ 2025 अब अपने समापन की और बढ़ रहा है। इस महाकुंभ में कई साधु और संत चर्चा में रहे। कुछ अपनी विशेष अवस्थाओं के कारण और कुछ अपनी भविष्यवाणियों के कारण। इस दौरान कई भविष्याणियां की गईं जो चर्चा का विषय बन गईं। इसी तरह का एक और वीडियो वारयल हो रहा जिसमें एक 100 साल से भी ज्यादा अधिक उम्र के संत भारत और दुनिया के भविष्य के बारे में भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं।

आखिर क्या बोले संत?

संत ने कहा- भारत एक महाशक्ति बनने जा रहा है। उन्होंने कहा तीसरे तीसरे विश्व युद्ध के बाद भारत महाशक्ति बनके उभरेगा। इस विश्व युद्ध के बाद भारत सहित दुनिया भर में केवल 65 करोड़ हिन्दू बचेंगे। यह सब इसी साल होगा। इसके साथ ही ईसाई,मुस्लिम सहित कई धर्म खतरे में आ जाएंगे। इसलिए कहता हूं कि मिलावट बंद करो। जूठ और पाप आचरण से बचो। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को practicing_hindutva नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है।

बिना ब्याज का लोन और बहुत कुछ…, CM योगी ने युवाओं की बड़ी चिंता दूर कर दी

बाबा कालपुरुष की भविष्याणी

इससे पहले महाकुंभ में अघोरी बाबा कालपुरुष भी भविष्याणी कर चुके है। उन्होंने भविष्य में धरती पर होने वाले बदलावों के बारे में बताया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि चिता जल जाएगी और हवा काली हो जाएगी। जो इंसान भूल गया है, वो नदी को सबकुछ याद है। उन्होंने कहा कि गंगा जब रोएगी तो उसके आंसू से मैदान भर जाएंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है।

सामने आई इब्राहिम अली खान की ‘नादानियां’ की रिलीज डेट, प्रोमो में ‘कुछ कुछ होता है’ वाला सीन देख फैंस ने पकड़ा माथा