India News (इंडिया न्यूज), Agra health department: आगरा के फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। इस स्वास्थ्य केंद्र के वित्तीय ऑडिट के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वित्तीय ऑडिट की मानें तो एक महिला ने ढाई साल में 25 बार बच्चे को जन्म दिया और 5 बार नसबंदी कराई। इतना ही नहीं 45 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया गया।
स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा फर्जीवाड़ा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन राशि में हुए फर्जीवाड़े से हर कोई हैरान है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में कर्मचारियों और डॉक्टरों की मिलीभगत का दावा किया गया है। ऑडिट के दौरान यह भी सामने आया है कि इस महिला के नाम पर 45 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी निकाल ली गई।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
यह खेल सिर्फ कागजों पर हुआ, लेकिन इसने सरकार की योजनाओं पर जरूर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस खेल में सीएचसी अधीक्षक, डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी शामिल बताए जा रहे हैं। सीएमओ आगरा डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। सीएमओ का कहना है कि आशा के वाउचर पर भुगतान किया जाता है। 48 घंटे के अंदर भुगतान करना होता है। मैंने बैंक डिटेल हासिल कर ली है। इसमें जिसकी भी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
38.95 लाख रुपये का भुगतान संदिग्ध
दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 1000 रुपये देती है। इसी तरह महिला नसबंदी के लिए 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह रकम सीधे महिला के बैंक खाते में जाती है। जो ऑडिट हुआ है, उसमें आगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लेडी लायन महिला अस्पताल और एसएस मेडिकल कॉलेज में 38.95 लाख रुपये का भुगतान संदिग्ध पाया गया, जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।