इंडिया न्यूज़ (Upcoming OTT Films) ओटीटी प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे अब लोगों के दिलों पर कब्जा करता जा रहा है। जहां लोग बॉलीवुड में फिल्मों का रुख छोड़कर ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ने लगे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि यह जाना जाए की वह कौन सी पांच ओटीटी मूवीस है। जो जल्द ही दर्शकों के सामने आकर धमाल मचाने वाले हैं।
सेवन किंग्स मस्ट डाई
यह सीरीज द लास्ट किंग्डम टेलिविजन सीरीज का एक कण है। जिसके अंदर एलेग्जेंडर ड्रेमोन के देखा गया था और अब यह सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज को 14 अप्रैल 2023 को देखा जा सकता है। वही पहले सीरीज के हिट के बाद इससे भी काफी उम्मीद लगाई गई है।
मिसेज अंडरकवर
मिसेज अंडरकवर राधिका आप्टे की आने वाली सीरीज है जो “जी 5” पर देखी जा सकती है। इस सीरीज को भी 14 अप्रैल 2023 को ही रिलीज किया जा रहा है। इसके अंदर राधिका को अंडरकवर के रूप में देखा जाएगा।
टूथ परी: जब प्यार काट ले
टूथ परी एक रोमांटिक ट्रेरिलर सीरीज है। जो 20 अप्रैल 2023 को नैट्रिक्स पर रिलीज होने वाली हैं।
इंडियन मैचमेकिंग सीजन 3
फिल्मों के अलावा एक रियालिटी शो भी नेटफ्लिक्स पर जल्दी रिलीज होने वाला है। यह रियालिटी शो 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगा। जिसमें सीमा टापरिया नजर आएंगी और यह इंग्लिश और हिंदी दोनों में ही टेलीकास्ट किया जाएगा।
सिटाडेल
प्रियंका की आने वाली सीरीज जो अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी। वह 28 अप्रैल 2023 को दर्शकों के सामने देखी जाएगी। वहीं प्रियंका कि यह वेब सीरीज इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ इन सभी भाषाओं में देखी जा सकती है। इसके साथ ही बता दे की सीरीज स्पाई थ्रिलर सीरीज हैं।
ये भी पढ़े: अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ के नए लुक से सभी को किया हैरान, साड़ी और चूड़ियां पहने आए नज़र