India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: वैसे तो अक्सर हजारों वीडियो वायरल होती हैं, लेकिन आज एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है जिसे देखने के बाद शायद ही आपकी हंसी रुके, जैसा की आप सभी जानते हैं कि, बैल को शरारती स्वभाव वाला जानवर माना जाता है, इस बात को साबित करने के लिए बैल कुछ न कुछ करता रहता है। जो पिछले वाले से बिल्कुल अलग होता है। इस बार भी बैल ने सड़क पर दो पैरों पर स्कूटी दौड़ाकर लोगों के चेहरे पर हंसी ला दी है। वहीँ अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस नजारे को देखने के बाद आप भी स्कूटी को बाहर पार्क करने से डरेंगे।
सांड ने किया बड़ा कांड
इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, सांड जो शायद कुछ नया अनुभव करने के मूड में है, सड़क पर इधर-उधर टहल रहा है। इस दौरान उसे किनारे खड़ी एक स्कूटी दिखती है, जिसके बाद वो स्कूटी को इधर उधर से देखता है फिर जब उसे स्कूटी पसंद आती है तो वो अपने आगे के दोनों पैर उस पर रख देता है। और स्कूटी को तेजी से दौड़ा देता है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस तरह रुकी स्कूटी
सीसीटीवी फुटेज के शुरुआती सेकंड में स्कूटी पूरी स्पीड से जा रही है, फिर ब्रेक के बारे में पता न होने की वजह से सांड स्कूटी को उठाकर दीवार से टकरा देता है। जिससे वो बाल-बाल बच जाता है। इसके बाद वह फिर से अपने चार पैरों पर खड़ा हो जाता है और दुम हिलाते हुए चलने लगता है। करीब 32 सेकंड की यह क्लिप यहीं खत्म होती है।