India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: इस खबर को जानने के बाद शायद ही आप कभी पैकेट वाला जूस पिएं, दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्रूट जूस के पैकेट में एक मरा हुआ चूहा पड़ा है। वहीँ पीड़ित ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है ताकि लोग इस तरह की चीजों से बच सकें।

दिल्ली में कोरोना से पहली मौत, मरीज में दिखे थे कुछ ऐसे लक्षण, राजधानी में भी खतरनाक वायरस ने बरपा कहर

खोला डब्बा तो निकला चूहा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस वीडियो में जूस के अंदर एक मरा हुआ चूहा साफ दिखाई दे रहा है । वहीँ अब बताया जा रहा है कि फ्रूट जूस का यह पैकेट शख्स ने ऑनलाइन मंगवाया था। हालांकि, जब पैकेट खोला गया तो उसमें मरा हुआ चूहा निकला, जिससे हड़कंप मच गया। पीड़ित ने कंपनी के मेल पर शिकायत की है, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

Online मंगवाया जूस

ये मामला इंदौर का है। वहीँ यहाँ के द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले कारोबारी विकास गोस्वामी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से दो पैकेट फ्रूट जूस मंगवाया था। इस पैकेट में मरा हुआ चूहा मिलने से हर तरफ दहशत है और लोग अब जूस को खरीदने से पहले भी 10 बार सोच रहे हैं। विकास गोस्वामी ने बताया कि भंवरकुआं इलाके में उनकी गिफ्ट शॉप है। 1 मई को उन्होंने दो पैकेट फ्रूट जूस मंगवाया था, क्योंकि पैकेट पर डिस्काउंट था। जूस के पैकेट उन्हें 4-5 मई को डिलीवर किए गए। इनमें से एक पैकेट उन्होंने अपने परिवार के साथ पिया, जबकि दूसरा पैकेट फ्रिज में रख दिया।

जूस पीकर रखा फ्रीज में

इतना ही नहीं इस दौरान पीड़ित ने बताया कि 10-15 मई के बीच उन्होंने दूसरा पैकेट खोला और अपने परिवार के साथ जूस पिया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और सात साल का बेटा है जूस पीने के बाद पैकेट को फिर से फ्रिज में रख दिया। हालांकि, 25 मई को जब विकास ने पैकेट को फ्रिज से बाहर निकाला तो वो जम चुका था। परिवार ने जब पैकेट को काटा तो दंग रह गए। जमे हुए जूस के अंदर एक काले रंग की वस्तु दिखाई दी, जिसे करीब से देखने पर पता चला कि वो मरा हुआ चूहा था।

सावधान! जीभ का ये स्वाद कहीं बन न जाए आपकी मौत का काल, पेट में जहर छोड़ रहा मोमोज, इन 5 जानलेवा बीमारियों का खतरा, डॉक्टर्स ने दी हिदायत