India News (इंडिया न्यूज), Trending News: उज्बेकिस्तान के पार्केंट स्थित एक निजी चिड़ियाघर में एक चिड़ियाघर संचालक की दर्दनाक मौत का भयावह मामला सामने आया है। 44 वर्षीय एफ. इरिस्कुलोव ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिससे उसकी जान चली गई। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इरिस्कुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला खोला। वह शेरों के करीब जाकर उनका वीडियो रिकॉर्ड करना चाहता था, जिसे वह बाद में अपनी गर्लफ्रेंड को भेजने वाला था। शुरुआत में शेर चुपचाप बैठे थे। उसने ‘सिम्बा’ नाम के शेर को शांत रहने को कहा और उसकी गर्दन को सहलाने लगा। 

गेट खुलते ही बाहर निकल गया शेर

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शेरो के पिंजरे का गेट खुलने के बाद शेर बाहर निकल आए। जैसे ही शेर बाहर आया। चिड़ियाघर संचालक ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही एक शेर ने उस पर हमला कर दिया। वीडियो में इरिस्कुलोव बार-बार ‘शांत रहो, शांत रहो’ कहते सुनाई दे रहे थे, लेकिन शेरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, चिड़ियाघर के रखवाले की चीखें और शेरों द्वारा उसे काटने की आवाजें भी साफ सुनाई दे रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरों ने उसे मार डाला और पूरी तरह से अपना शिकार बना लिया। यह वीडियो इतना वीभत्स है कि इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

चहल और धनश्री का तलाक फाइनल? स्पिनर की जिंदगी में यहां से फैला जहर, बीवी संग इस लड़के की फोटो पर मचा था बवाल

पुलिस का बयान सामने आया

डेली स्टार के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना पर बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि, 17 दिसंबर को ताशकंद क्षेत्र के पार्केंट जिले में स्थित निजी चिड़ियाघर ‘लॉयन पार्क’ के तीन शेर पिंजरे से भागकर चिड़ियाघर के प्रांगण में आ गए। इन शेरों ने 44 वर्षीय चिड़ियाघर के रखवाले पर हमला कर दिया, जिसकी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। इस घटना ने चिड़ियाघर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुले पिंजरे के कारण शेरों का भागना और चिड़ियाघर के रखवाले की मौत, यह पूरी घटना प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाती है।

अल्लाह ने 832 साल पहले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को भेजा था भारत, इस हिंदू राजा से है कनेक्शन, आज हर भारतीय के दिल में बसते हैं सुल्तान-ए-हिंद

सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस

घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई लोग चिड़ियाघर के रखवाले के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ ने चिड़ियाघर प्रशासन की लापरवाही की आलोचना की है। यूजर्स का कहना है कि इंसानों और जानवरों दोनों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।

Virat Kohli ने लगातार 7 बार कर डाला ये कांड, एक सीरीज में जानबूझ कर रहे गलती? इस बात पर भड़के फैंस और एक्सपर्ट