India News (इंडिया न्यूज), Eight People On Bike : सोशल मीडिया पर आपने बाइक के कई वीडियो देखे होंगे। किसी वीडियो में कोई स्टंट कर रहा होता है तो किसी वीडियो में एक बाइक पर कई लोग बैठे होते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है। जहां एक बाइक पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि आठ लोग बैठे हुए हैं। इसके अलावा बाइक पर डंडे, रजाई, गद्दे और बाल्टी भी लदी हुई है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है। एक बाइक पर आठ लोग और इतना वजन देखकर हर कोई हैरान है। पुलिसकर्मी भी वीडियो में हैरान और परेशान नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर में इन दिनों यातायात माह चल रहा है, जिसमें यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह घटना उसी समय की बताई जा रही है।
एक ही परिवार के आठ लोग सवार
जब ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें रोका तो लोगों की गिनती कर पुलिस का बुरा हाल हो गया। परिवार के आठ सदस्यों में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। इन्हें देख ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर हैरान रह गए। हालांकि इंस्पेक्टर बाइक सवार पर कार्रवाई करने की बजाय उसे जागरूक करते नजर आए। बाइक चला रहे शख्स ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर उसे हिदायत दे रहे हैं। इंस्पेक्टर ने बाइक सवार से कहा कि अगर एक्सीडेंट हो जाता तो पूरा परिवार प्रभावित होता। भविष्य में ऐसा मत करना।
पुलिस ने बाइक सवार को समझाया
वायरल वीडियो शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं, इसमें दिख रहे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर का नाम दिनेश पटेल है। सब इंस्पेक्टर ने बाइक सवार को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी और उसे आगे जाने दिया। वहीं, वहां खड़े लोगों में से एक ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर इतने लोगों को बैठाना है तो इसे बेचकर ऑटो खरीद लो।