India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में युवाओं की एक बड़ी आबादी खुद को मशहूर बनाने की कोशिश में लगी हुई है। लेकिन कई बार युवाओं की इन कोशिशों में खतरनाक हादसे भी हो जाते हैं। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक मां ने रील बनाने के चक्कर में अपने ही बच्चे को मौत के मुंह में डाल दिया। लेकिन किस्मत से उसके बड़े बेटे ने फरिश्ते की तरह इस हादसे को रोक लिया।
मम्मी रील बनाने में व्यस्त थी
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक परिवार पहाड़ी इलाके में घूमने आया है और हाईवे पर एक ढाबे पर कुछ देर के लिए रुका हुआ है। लेकिन इसी बीच दो बच्चों की मां को रील बनाने का आइडिया आया। उसने तुरंत कैमरा फिट किया और मस्ती में डांस करना शुरू कर दिया। लेकिन इसी बीच छोटा बच्चा ढाबे पर खेलते हुए हाईवे की तरफ भागने लगा। इधर मां अभी भी रील बनाने में व्यस्त है।
इस मुस्लिम नेता ने भगवान राम का किया अपमान, भड़के हिन्दूओं ने iTV सर्वे में कहा महबूबा की बेटी…
दूसरे बेटे ने हादसे को टाला
बच्चा हाईवे के बिल्कुल करीब पहुंच गया था और तेज रफ्तार से वाहन गुजर रहे थे। फ्रेम में यह ऐसा दृश्य है जिसे देखकर आप कांप उठेंगे। लेकिन किस्मत से दूसरा बच्चा दौड़कर महिला के पास गया और मां से पीछे देखने को कहा। पीछे देखते ही महिला का गला सूख गया। वह तुरंत दौड़ी और बच्चे को उठाकर वापस धापा ले आई।
इस मुस्लिम नेता ने भगवान राम का किया अपमान, भड़के हिन्दूओं ने iTV सर्वे में कहा महबूबा की बेटी…
फ्रेम में यह ऐसा दृश्य है जो सबसे ज्यादा देखने लायक है। इसमें आप देखेंगे कि महिला वापस आई और तुरंत कैमरा बंद कर दिया। मालूम हो कि रील बनाने वाली महिला का वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इसे एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।