India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Trailer Release Date: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर काफी बज बना हुआ है। ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाली है। बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ (Gadar) को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। अब आखिरकार 22 साल बाद फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। इसी बीच सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। अब इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है।

‘गदर 2’ के ट्रेलर की रिलीज डेट का किया ऐलान

आपको बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया, “सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर 27 जुलाई यानी गुरुवार को लॉन्च किया जाएगा। मेकर्स का मानना है कि फिल्म की रिलीज से 15 दिन पहले ट्रेलर को रिलीज करना सही रहेगा। मेकर्स एक दिलचस्प प्रमोशनल प्लान लेकर आए हैं। फिल्म के स्टार्स और डायरेक्टर अनिल शर्मा ये सुनश्चित करना चाहते हैं कि ‘गदर 2’ का काफी बज रहे और फिल्म की रिलीज के बारे में ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचे।”

इसी बीच ये उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ‘गदर 2’ के सिनेमाघरों में आने से पहले टीम पहले कुछ और गाने रिलीज करेगी। इस फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

इस दिन रिलीज होगी ‘गदर 2’

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गदर 2’ में भी सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ से क्लैश होगी।

 

Read Also: गौरी खान ने ‘मन्नत’ की इनसाइड फोटो की शेयर, बेहद ही आलीशान दिखता है शाहरुख खान का घर (indianews.in)