India News (इंडिया न्यूज), US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। यहां 5 नवंबर को वोटिंग होगी, जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। अब तक के सर्वेक्षणों से पता चल रहा है कि, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। पूरी दुनिया की निगाहें अमेरिका पर टिकी हुई हैं। इन सब के बीच दिल्ली का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ साधु संत  ‘वोट फॉर डोनाल्ड ट्रंप’ के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। 

ट्रंप की जीत के लिए संतों ने किया हवन

इस वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, कुछ संत डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने ट्रंप की जीत के लिए हवन भी किया। इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए पूजा अर्चना करने वाले कोई और नहीं बल्कि आध्यात्मिक गुरु महामंडलेश्वर वेदमुतिनंद सरस्वती जी हैं। वीडियो में आध्यात्मिक गुरु महामंडलेश्वर स्वामी वेदमुतिनंद सरस्वती और अन्य लोग अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप की फोटो पर भगवा रंग का कपड़ा चढ़ाते और उनके सम्मान में फूल-माला चढ़ाते नजर आ रहे हैं। 

US Election में कमला हैरिस और ट्रंप ने झोंकी पूरी ताकत, कौन बनेगा दुनिया के सबसे ताकतवर देश का बॉस?

कमला हैरिस और ट्रंप के बीच हो रही कांटे की टक्कर

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका में सरकार का कार्यकाल 4 साल का होता है। यहां नया राष्ट्रपति 20 जनवरी, 2025 को पद और गोपनीयता की शपथ लेगा। 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटें की टक्कर हो रही है। आपको बता दें कि अमेरिका की आबादी 33 करोड़ से ज्यादा है। बताया जा रहा है कि यहां करीब 24 करोड़ मतदाता हैं।

दोस्तों ने चैलेंज में युवक को पटाखे के डिब्बे में बैठाकर लगाई आग, फिर जो हुआ…वीडियो देखकर कांप जाएंगी रूहें