India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: जो लोग शाकाहारी है, उनके लिए सोया चाप किसी वरदान से कम नहीं है। शाकाहारी के लिए ये नॉन वेज का दर्जा रखता है। लेकिन क्या आपको पता है इसको कैसे बनाया जाता है। अगर आपको इसके बारे में पता चल जाए तो आप इसे तत्काल प्रभाव से खाना छोड़ देंगे। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पंजाबी युवक सोया चाप बनाने वाली फैक्ट्री का वीडियो दिखाता है और इसको बनाने के तरीके पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
क्या है इस वीडियो में?
इस वीडियो में एक पंजाबी यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि, मैं प्योर वेजिटेरियन हूं और मैं अंडा, मीट बिल्कुल नहीं खाता हूं, लेकिन मैं इस बेकार तरीके से बनाया सोया चाप बड़े चाव से खाता हूं। उन लोगों को मैं लानत भेजता हूँ जो इस वीडियो को देखने के बाद सोया चाप खाएगा। उन लोगों को इससे अधिक लानत जो इसे बनाता है। इसके बाद युवक स्वास्थ्य मंत्री की कड़ी आलोचना करता है। इसके बाद कहता है कि, मुझे बनाओ हेल्थ मिनिस्टर फिर देखो मैं कैसे इन लोगों पर कार्रवाई करता हूं। इस सोया चाप को खाने के बाद बीमारी नहीं होगा तो और क्या होगा?
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को फिटनेस ट्रेनर अमृत पाल सिंह द्वारा शेयर किया गया है। इसकी आईडी ‘official-amrit-fitness’ नाम से है।अगर हम इनके फ़ॉलोअर्स की बात करें तो इनके फॉलोअर्स 625000 हैं। अब तक इस वीडियो को 2 लाख 25 हजार लोग देख चुके हैं।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर खबर लिखे जाने पर 510 लोगों द्वारा कमेंट्स किया जा चुका है। अमृत पाल सिंह के इस मुहिम को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मोस्ट डिजर्विंग हेल्थ मिनिस्टर फूल सपोर्ट वड्डे वीर जी’, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, मैं सोया चाप वभि नहीं खाता हूं। इसके अलावा कई यूजर्स ने उनके हेल्थ मिनिस्टर बनने की बात पर सपोर्ट किया है।