India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन यूजर कैब ड्राइवर्स के साथ अपने अनुभवों के बारे में लिखते रहते हैं। लेकिन कैब ड्राइवर्स को भी कई बार कुछ पैसेंजर्स की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ओला कैब ड्राइवर और एक महिला पैसेंजर के बीच पेमेंट को लेकर बड़ी झड़प होती है। वायरल हो रहे इस वीडियो में ड्राइवर महिला से पेमेंट मांगता नजर आ रहा है।जिसके जवाब में महिला बार-बार एक ही बात कहती है कि उसने ऐप के पेमेंट मेथड से पेमेंट किया है। लेकिन ड्राइवर उससे कह रहा है कि ये गलत है। वीडियो के आखिर तक मामला ‘औकात’ तक पहुंच जाता है। इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर कैब ड्राइवर का पक्ष लेते नजर आ रहे हैं।
कैब ड्राइवर और महिला के बीच हुई झड़प
कैब ड्राइवर द्वारा बनाए गए इस वीडियो में वो कहता है कि ‘ये देखो, इसकी औकात नहीं है कि ओला में बैठ सके और कैब बुक कर लेती है, फिर किराया भी नहीं देती।’ जिसके जवाब में महिला कहती है कि ‘तुम्हें ओला कैश पर पहले ही पेमेंट हो चुकी है।’ इसके बाद महिला उसे पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखाती है और कहती है कि तुम राइड खत्म करो। तुम्हें पेमेंट हो जाएगी। लेकिन कैब ड्राइवर कहता है, “आप शीशा तोड़ने ही वाले थे। शीशा तोड़ दीजिए।” फिर ड्राइवर अपनी गाड़ी का साइड ग्लास दिखाता है। इस दौरान महिला एक ऑटो रिक्शा रोकती है और उसमें अपना सामान रखकर जाने लगती है। तभी ओला कैब ड्राइवर फिर उससे कहता है, “आपकी बैठने की हैसियत नहीं है।” जिस पर महिला भड़क जाती है और कहती है, “हैसियत की बात मत कीजिए।” इसके साथ ही करीब 92 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है।
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए @gharkekalesh ने लिखा- सवारी का पैसा न देने को लेकर कैब ड्राइवर और महिला यात्री के बीच कहासुनी हो गई। अब तक इस वीडियो को 35 हजार से ज्यादा व्यूज और 750 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर पचास से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं। घोर कलियुग! कैब ड्राइवर और महिला के बीच हुई इस कहासुनी पर इंटरनेट यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- घोर कलियुग! दूसरे यूजर ने कहा कि इसीलिए मैं कहता हूं कि सवारी की शुरुआत में ही पैसे ले लेने चाहिए। ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो। तीसरे यूजर ने लिखा कि कैब ड्राइवर को अपनी मेहनत की कमाई के लिए इस तरह संघर्ष करते देखना वाकई बुरा है। चौथे यूजर ने कहा कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है।