India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के क्यूट वीडियो की कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद भी आए दिन सोशल मीडिया पर बच्चों के क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब इस बच्ची का क्यूट वीडियो देखने के बाद किसी का भी दिल खुश हो जाएगा। वीडियो में इस बच्ची की मासूमियत और क्यूटनेस आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर ला देगी। वीडियो में ये बच्ची अपनी मां के साथ नजर आ रही है। मां-बेटी का ये वीडियो किसी का भी दिन बना सकता है। दरअसल, इस वीडियो में मां अपनी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी कर रही है और लिस्ट बना रही है।

मां के साथ लिस्ट बनाती दिखीं मासूम बच्ची

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, बच्ची अपनी मां की गोद में बैठी है और मां के हाथ में नोटबुक और पेन है। मां सबसे पहले नोटबुक में लिखती है, ‘अनु का बर्थडे’। फिर मां अपनी क्यूट बेटी से एक-एक करके सामान की लिस्ट मांगती है। इस पर बच्ची सबसे पहले केक का नाम लेती है। मां पूछती है कि अब क्या आएगा तो बच्ची गिफ्ट कहती है और फिर कहती है कि उसे शॉपिंग भी करनी है। इसके बाद लड़की अपनी मां से कहती है कि वो अपने बर्थडे पर दोस्तों को बुलाएगी, कमांडो ड्रेस और हल्के जूते पहनेगी। जब लड़की की मां खाने के मेन्यू के बारे में पूछती है तो लड़की कहती है रोटी, सब्जी और हक्का नूडल्स। इस लड़की के क्यूट अंदाज ने अब लोगों का दिल जीत लिया है। 

सोना तस्करी करते धरी गई ये साउथ एक्ट्रेस, पास से जब्त हुआ करोड़ों का गोल्ड, पिता हैं DGP

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘प्लानिंग बहुत अच्छी चल रही है।’ तो वहीं, एक अन्य यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, ‘यहां मां और बेटी लिस्ट बना रही हैं और अपने पापा को सरप्राइज देने जा रही हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘लड़की अभी शॉपिंग के लिए तैयार हो रही है।’ इस तरह से कई यूजर ने कमेंट्स किए हैं।

सनातनी आंखें’ फोड़ने वाला औरंगजेब ले डूबा अबू आजमी का करियर? सपा नेता को मिली अपने किए की ऐसी सजा