India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में पता नहीं क्या देखने को मिल जाए। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है। कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो दिल को सुकून देने वाले होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भावुक हो जाएंगे। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर हर किसी ने इस वीडियो को अपना प्यार दिया है।

पति-पत्नी के बीच का ये तकरार

पति-पत्नी के इस वायरल वीडियो को देखकर आप कह सकते हैं कि, दोनों कहीं घूमने गए हैं। जहां दोनों किसी होटल के कमरे में हैं। पत्नी प्यार भरे लहजे में अपने पति से कुछ गुजारिश कर रही है। दरअसल पत्नी का बर्थडे हैं। जिसको लेकर पत्नी अपने पति से कुछ स्पेशल सरप्राइज देने की बात कहती है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, पति पूछता है, क्या करना था, इस पर पत्नी जवाब देती है और कहती है, क्या करना था? पत्नी कहती है कि पिछली बार क्या किया था? वो बताओ। इस पर पति कहता है कि हमने रात को केक काटा और सुबह बाहर चले गए, पूरा दिन हम बाहर घूमते रहे। इस पर पत्नी कहती है कि केक तो कोई भी काट सकता है। 

अमेरिका की लड़की ने मजे-मजे में करवाया डीएनए टेस्ट, खुला ऐसा राज जिससे पूरा परिवार हो गया तबाह, फिर जो हुआ…घर पहुंच गई पुलिस

जन्मदिन को खास तरीके से मनाना चाहती है पत्नी

इस वायरल वीडियो को देखकर आप कह सकते हैं कि, पत्नी अपने जन्मदिन को खास तरीके से मनाना चाहती है। वो चाहती है कि, उसके बर्थडे पर उसका पति उसे सरप्राइज कर दें। इसी को लेकर दोनों प्यार भरे लहजे में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पत्नी कहती है कि, अगर मैं तुम्हारे जन्मदिन पर कुछ करूं तो तुम्हें बताऊं क्या? खाना खिलाना कोई जन्मदिन होता है क्या? मैंने तुम्हारे हर जन्मदिन पर इतनी अच्छी सजावट की थी। तुमने तो सिर्फ मेरे एक जन्मदिन पर ही सजावट की थी। तुमने मेरा पहला जन्मदिन मनाया था। वो भी मैं सो रहा था। दूसरे जन्मदिन पर तुमने कुछ नहीं किया। इस पर पति कहता है कि हम घूमे फिरे थे, इस पर पत्नी कहती है कि मुझे घूमना फिरना नहीं है। मैं कुछ खास करना चाहती हूं।

‘पहले समोसा अब मुर्गा…’, आखिर कौन लीक कर रहा सीएम सुक्खू के खाने का मेन्यू? इस वजह से कांग्रेस की बार-बार हो रही फजीहत