India News (इंडिया न्यूज), Trending Video: हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल  हो रहा है जिसमें एक महिला ने मशहूर होने के लिए एक अलग ही ट्रेंड को जन्म दे दिया। दरअसल महिला हिंदू देवी काली मां का गेटअप लेकर सड़क पर गोलगप्पे खाने पहुंच गई। इस दौरान महिला गोलगप्पे खाते हुए रील बनाती नजर आई। महिला के गेटअप को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई और पूछा गया कि क्या इस तरह से देवी का मजाक उड़ाना सही है?

महिला ने लिया काली मां का रूप

दरअसल, कई बार आपको अपनी पसंदीदा पानी पूरी खाने की इतनी तलब होती है कि आप नजदीकी स्टॉल से इसे खाने के लिए बेताब हो जाते हैं। हाल ही में ‘काली माता’ का वेश धारण किए एक महिला स्ट्रीट फूड काउंटर पर खड़ी थी और बेहद पसंद की जाने वाली चाट ‘पानी पूरी’ का लुत्फ उठा रही थी। महिला स्वादिष्ट चाट का लुत्फ़ उठाती नज़र आई. उसने ‘काली मां’ के वेश में सड़कों पर पानी पूरी का लुत्फ़ उठाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया. क्लिप में देवी को पानी पूरी खाते हुए दिखाया गया था, इसलिए कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और इस हरकत की कड़ी आलोचना की. वीडियो देखने के बाद यूज़र्स ने यह भी कहा कि गोलगप्पे के पैसे मत लो वरना पाप लगेगा।

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, संजीव मुखिया की गिरफ्तारी

यूजर्स ने आपत्ति जताई

इसे खोलने पर देवी काली जैसी दिखने वाली एक महिला चाट की दुकान के पास खड़ी दिखी और सड़क किनारे एक वेंडर से पानी पूरी का लुत्फ़ उठा रही थी. वीडियो में महिला गोलगप्पे खाते हुए आशीर्वाद देने के इशारे भी कर रही है. वीडियो को जया जेरी नाम की एक इंस्टाग्राम यूज़र ने अपलोड किया है. कुछ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट सेक्शन में “जय महाकाली” का नारा लगाया और साथ ही ‘प्रार्थना’ और ‘दिल’ वाले इमोजी भी जोड़े, वहीं कई नेटिज़न्स ने वीडियो को गलत माना क्योंकि इसमें देवी को पानी पुरी खाते हुए दिखाया गया था। उन्होंने महिला से वीडियो हटाने की भी मांग की।

अतुल सुभाष के हत्यारों के लिए काल बना ‘कमरा नंबर 111’, डॉक्टर और नर्स बन पुलिस ने बनाया ऐसा प्लान, जान चकरा जाएगा माथा