India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से हर दिन एक अजीबोगरीब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें रील बनाने के लिए शेख की पोशाक पहनकर आए एक युवक की साधुओं ने पिटाई कर दी है। युवक का नाम प्रेमानंद बताया जा रहा है और वह राजस्थान से मेला घूमने आया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमानंद अरबी शेख जैसी पोशाक पहनकर मेले में घूम रहा है। उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं, जो उसके अंगरक्षक होने का नाटक कर रहे थे।

वीडियो हुआ वायरल

जब वीडियो बनाने वाला उससे पूछता है कि वह कैसा महसूस कर रहा है, तो प्रेमानंद मुस्कुराते हुए कहता है, “सब ठीक है।” इसके बाद जब उससे उसका नाम पूछा जाता है, तो उसके साथ मौजूद युवक बताता है कि वह “शेख प्रेमानंद” है और राजस्थान से आया है। घटना का दूसरा हिस्सा चौंकाने वाला है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ साधु और अन्य लोग उसे घेर लेते हैं। युवक की पगड़ी उतार दी जाती है और साधु उसका कॉलर पकड़कर खड़े होते हैं। इस बीच भीड़ से मारो-मारो की आवाज सुनाई देती है। इसके बाद कोई ये भी कहता हुआ नजर आता है कि, अरे भाई फर्जी शेख है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस तरह की कई वीडियो महाकुंभ से वायरल हो रही है।

जिसने दिलाई आजादी उसे भूलकर तानाशाह को बना रहे राष्‍ट्रपिता, इतिहास बदलकर क्या साबित करना चाह रहे Yunus?

प्रशासन की पैनी नजर

महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में प्रशासन हर स्थिति पर नजर रख रहा है। ऐसी घटनाओं के चलते आगंतुकों को मेले की गरिमा बनाए रखने और किसी भी तरह की अनुचित हरकत न करने की चेतावनी दी जा रही है। आजकल लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। लेकिन महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में इस तरह की बचकानी हरकत करना कहीं से भी सही नहीं है।

Yogi का फरमान! राष्ट्रपति, PM मोदी समेत ये बड़े नेता पधारेंगे महाकुंभ, 22 को होगी कैबिनेट बैठक, तैयारियां हुई शुरू