India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Ali On Ex Wife Dating, दिल्ली: आमिर अली टीवी के काफी फेमस एक्टर है, उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम कर पहचान हासिल की है। उनको ‘एफ.आई.आर’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’, ‘सरोजिनी-एक नई पहल’ जैसे शो में देखा गया है। इसके साथ ही आमिर ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वह जल्द ही काजोल की सीरिज “द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा” में नजर आने वाले है।
लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सफल होने के बाद भी उनकी पर्सनल लाइफ कुछ सही नहीं चली। बता दें की साल 2022 में उनका अपनी पत्नी संजीदा शेख से तलाक हो गया था। वहीं अब इन सब के बीच बर फैली की आमिर की एक्स वाइफ संजीदा शेख बॉलीवुड एक्टर और अपने को-स्टार हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही है। जिसपर अब आमिर का रिएक्शन सामने आया है।
एक्स वाइफ की डेटिंग अफवाहों पर आमिर ने क्या कहा?
पिछले कुछ समय में संजीदा शेख को लेकर अफवाह छाई हुई थी कि एक्ट्रेस तलाक के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ते हुए अपनी ही फिल्म के को-स्टार हर्षवर्धन को डेट कर रही है। इस अफवाद में आग तब लगी जब संजीदा ने अपनी बेटी के साथ वाइल्ड लाइफ सफारी की कुछ तस्वीरें शेयर की और उस तस्वीरें से मिलती जुलती तस्वीर हर्षवर्धन द्वारा भी शेयर की गई।
एक्स वाइफ के डेटिंग रुमर्स पर दिया रिएक्शन
जिसकों देखने के बाद आमिर ने एक्य वाइफ के डेटिंग रुमर्स पर रिएक्ट करते हुए एक इंटरव्यू में कहा “यह अब एक फ्री वर्ल्ड है, मैं चाहता हूं कि वह खुश रहे और जो करना चाहती है वह करे, मैं इसमें बिल्कुल भी नहीं पड़ना चाहता, मुझे नहीं पता कि कौन किसे डेट कर रहा है और जो भी उसके लिए अच्छा है, मैं उसके लिए खुश हूं”
तलाक के बाद लाइफ पर की थी बात
वहीं कुछ दिनों परले मीडिया से हुई बातचीत में आमिर अली ने एक्स वाइफ संजीदा शेख से तलाक के बाद अपनी लाइफ पर बात की थी। उन्होंने कहा “मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं और जहां तक मेरी बात है तो मैं अपनी लाइफ का बेस्ड टाइम स्पेंड कर रहा हूं”
ये भी पढ़े: मराठी फिल्मों के विनोद खन्ना कहें जाने वाले रवींद्र महाजनी ने 77 साल की उम्र की आत्महत्या