India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan Cries, दिल्ली: आमिर की बेटी इरा की शादी हो चुकी वहीं शादी के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद फैंस को आमिर के पुराने इंटरव्यू की याद आ गई है। बता दें कि शादी से पहले मीडिया से बात करते हुए आमिर ने कहा था की वह अपनी बेटी के इस खास दिन पर ‘बहुत रोएंगे’। वहीं जब अब राजस्थान के उदयपुर में इरा खान और नुपुर शिखारे की शादी का जश्न पुरा हो चुका है। तो अब फैंस इस पर बाप बेटी के रिश्ते पर बात कर रहे है।
इरा की शादी
शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें इरा और नुपुर को किस करते और अंगूठियां पहनाते हुए देखा जा सकता है, वहीं दुल्हन के पिता आमिर खान को भी वीडियो में देखा गया जो की रोते हुए नजर आ रहे थे। इरा खान और नुपुर शिखारे की शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ अपने आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इरा की शादी से ठीक पहले आमिर खान ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी बेटी की शादी में काफी इमोशनल होंगे। उन्होंने कहा, “मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है।”
वहीं एक और वीडियो में आमिर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता, बेटी इरा, बेटा जुनैद, दामाद नुपुर शिखारे और उनकी मां को गले मिलते देखा जा सकता है। वह पल बहुत प्यारा है।
ये भी पढ़े:
- KWK8: पैपराजी पर जानबूझकर के चिल्लाती है जया, नीतू कपूर ने किया बड़ा खुलासा
- Drishti 10 Starliner Drone: भारतीय नौसेना ने लांच की पहला स्वदेशी ड्रोन, अब दुश्मनों पर रहेगी पैनी नजर; जानें…
- Himachal Pradesh: हिमाचल सरकार की नई पहल, अब सेब की होगी…