India News (इंडिया न्यूज), Abhinav Arora: हमेशा से सुर्ख़ियों में बने रहने वाले बाल संत अभिनव अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में छाए हुए हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक हाल ही में बाल संत महाकुम्भ पहुंचे थे। माघी पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचे बाल संत अभिनव अरोड़ा सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ में एक काले रंग का डिजाइनर बैग लिए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह बैग दुनिया के प्रसिद्ध लग्जरी ब्रांड ‘डायर’ का है और इस बैग की कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में अभिनव अरोड़ा कहते हैं, “महाकुंभ में भीड़ लगी है भारी। राधा रानी की कृपा से संगम में डुबकी लगाने की आ गई मेरी बारी।” वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। अभिनव, जो महज 10 साल की उम्र में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुके हैं, उनके इस महंगे बैग को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं।
Abhinav Arora
वाहन चालकों सावधान! अब सेकेंडों में कटेगा चालान, जान लें इस नियम के बारे में वरना…
यूजर्स ने किया ट्रोल
कुछ यूजर्स ने लिखा कि “भक्ति की राह में इतनी महंगी वस्तुओं का क्या काम?” जबकि कुछ ने यह भी शक जताया कि शायद यह बैग असली न हो। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद इसे इंस्टाग्राम से हटा लिया गया है। लेकिन इसने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है कि आध्यात्मिक छवि वाले इन्फ्लुएंसरों को क्या इतनी महंगी चीजों का प्रदर्शन करना चाहिए?
भागलपुर में ‘बिहार 2025 मिशन’ का बिगुल फुंकने PM मोदी, जनता को देंगे 20 करोड़ की सौगात