India News (इंडिया न्यूज), How Much Gold On Earth:धरती पर मौजूद सबसे कीमती धातुओं में से एक सोना है, जोकि काफी कीमती है और इसकी डिमांड काफी ज्यादा है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। लेकिन क्या कभी आपके मन में ये सवाल उठा है कि धरती पर अब कितना सोना बचा हुआ है? कई जानकारों का तो ये मानना है कि धरती का ज्यादातर सोना निकाला जा चुका।
तो वहीं यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की माने तो अब तक लगभग 2 लाख टन से ज्यादा सोना निकाला जा चुका और अब सिर्फ 50 हजार टन ही बाकी है। इसपर अलग-अलग संस्थाएं अलग डेटा देती हैं, लेकिन इसमें हल्का सा ही हेरफेर है। जिस पर ज्यादातर सोना साल 1950 के बाद निकाला गया।
इतना टन सोना जमीन के नीचे बचा
यूएसजीएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी भी 57,000 टन सोना जमीन के नीचे दबा हुआ है। सबसे ज्यादा भंडार चीन, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में है। अमेरिका इस मामले में चौथे नंबर पर है। इसके अलावा रिपोर्ट की माने तो धरती से निकाले गए 2.55 लाख मीट्रिक टन सोने में से 1.87 लाख मीट्रिक टन का इस्तेमाल केवल ज्वैलरी बनाने में हुआ है।
इस कड़ी में अमेरिकन निवेश बैंक गोल्डमैन सैश ने बीते दिनों अनुमान लगाया था कि जिस तेजी से सोने का खनन किया जा रहा है, अगर ये जारी रहा तो अगले 20 साल में सोना पूरी तरह खत्म हो जाएगा। अगर धरती के नीचे सिर्फ 50 हजार टन सोना मौजूद है तो वह सिर्फ इतना है कि दो कार्गो शिप में आ जाएगा। दुनिया के कई देशों में सोने की खदानें खाली होती जा रही हैं। नई खदानें भी नहीं मिल रही हैं।
इतने सालों में खत्म हो जाएगा सोना
अमेरिकन निवेश बैंक गोल्डमैन सैश ने इस बात का भी खुलासा किया है कि अगले 20 वर्षों में जमीन के नीचे सोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। दुनिया भर में इस वक्त तेजी से खनन किया जा रहा है, जिसकी वजह से उसी रफ्तार से सोना खत्म भी हो रहा है। आसान भाषा में कहे तो धरती के नीचे जो 50 हजार टन सोना बाकी है, वो इतना ही है, जितना दो कार्गो जहाज में आ जाए।
इससे आप समझ सकते हैं कि आने वाले समय में सोने का आकाल पड़ने वाला है। विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार, पूरे इतिहास में पृथ्वी से लगभग 216,265 टन सोना निकाला गया है। सबसे ज्यादा सोना चीन, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने निकाला है।