इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Farhan Akhtar Birthday): बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर आज यानी 9 जनवरी को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फरहान का जन्म 9 जनवरी 1974 को जावेद अख्तर और हनी ईरानी के परिवार में हुआ था. हांलाकि, फरहान के जन्म के कुछ दिनों बाद ही जावेद अख्तर और हनी ईरानी दोनों अलग हो गए थे.
मां ने दी थी घर से निकालने की धमकी
फरहान अख्तर ने एक इंटरव्यू में बताया कि कॉलेज ड्रॉपआउट होने के बाद वे लगभग दो साल तक घर में बैठे रहे और हर वक्त फिल्में देखा करते थे.इस चीज से उनकी मां बेहद परेशान हो गई और उन्होंने फरहान को घर से बाहर निकालने की धमकी दे डाली.
असिस्टेंट डायरेक्टर से की करियर शुरुआत
फरहान ने 1991 की फिल्म ‘लम्हे’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर से अपने करियर की शुरुआत की और 2001 में फिल्म ‘दिल चाहता है’ से निर्देशन में उतरे. इसके बाद एक्टिंग में करियर की शुरुआत 2008 में रिलीज ‘रॉक ऑन’ से की. इसके बाद फरहान ने कई फिल्मों में काम किया जैसे की भाग मिल्खा भाग, कार्तिक कॉलिंग कॉलिंग, लक बाई चांस,स्काई इज पिंक, द फकीर ऑफ वेनिस,रॉक ऑन,ध्रुव,गुलेल,जिंदगी ना मिलेगी दोबारा,शादी के साइड इफेक्ट्स, दिल धड़कने दो,वजीर,रॉक ऑन 2 समेत कई अन्य फिल्में भी है.
Also Read: बिना सिंदूर लगाए बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचीं पवन सिंह की पत्नी, तो भड़के लोग