India News (इंडिया न्यूज़), Adah Sharma Birthday, दिल्ली: मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म ‘द केरल स्‍टोरी’ से इन दिनों देश भर में छाई रहने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें, अपने अदाओं से पर्दे पर फैंस को घायल करने वाली अभिनेत्री जिनके नाम में ही अदा है उन्का जन्म 11 मई 1992 में मुंबई में हुआ था।

द केरला स्टोरी से देश भर में छाईं अदा

धर्मपरिवर्तन और आतंकवाद जैसे बेहद गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द केरल स्‍टोरी’ में मुख्‍य किरदार निभा कर सुर्खियों में बनी रहने वाली अदा ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में 2008 में विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म ‘1920’ से डेब्‍यू किया था। और इस फिल्म के लिए उनको बेस्ट फीमेल डेब्यूट का अवॉर्ड भी जिता था।

बॉलीवुड के बाद साउथ में भी आजमाया हाथ

बता दें, हॉरर फिल्म ‘1920’ के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यूट का अवॉर्ड जितने के बाद भी अदा की अदाकारी फैंस को कुछ खास रास नहीं आई। जिस वजह से ‘फिर’, ‘हम हैं राही कार के’, हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्में बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चल पाईं। जिस वजह से अभिनेत्री ने साउथ की ओर रुख किया और अपनी पहली ही तेलुगू फिल्म ‘हार्ट अटैक’ से बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपए की कमाई की जिसके बाद अदा शर्मा ने ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’, ‘राणा विक्रम’, ‘सुब्रमण्यम फॉर सेल’ जैसे कई साउथ फिल्‍मों में काम किया।

Also Read: बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर, 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार ‘द केरल स्‍टोरी’